डालर के मुकाबले रुपया लुढ़का

मुंबई — घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट और तेल आयातकों की डालर लिवाली के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार तीन दिन की बढ़त को खोता हुआ सोमवार को चार पैसे की गिरावट के साथ 68.58 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते यह तीन पैसे की तेजी में 68.54 रुपए प्रति डालर रहा था। घरेलू शेयर बाजार की आरंभिक तेजी के दम पर रुपए की शुरुआत भी मजबूत रही। यह दो पैसे चमककर 68.52 रुपए प्रति डालर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डालर के टूटने का लाभ रुपए को नहीं मिल पाया और इस पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के कारण तेल आयातकों की डालर मांग तेज होने का दबाव बना रहा।