डिडवीं टिक्कर में कबाड़ की दो दुकानें हुईं राख

हमीरपुर —ग्राम पंचायत डिडवीं टिक्कर के कदरयाणा गांव में दो कबाड़ की दुकानें आग की भेंट चढ़ गईं। अग्निकांड में चार लाख की संपत्ति स्वाह हो गई। आग की चपेट में आकर दो कारें भी राख हो गईं। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, सब स्वाह हो गया था।  इसके बाद आग को किसी तरह बुझाया गया। जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे बाद स्टोर में लगी आग पर काबू पाया गया। कदरयाणा गांव के मोहम्मद इकबाल और राहुल ट्रेडर्स के कबाड़ के स्टोर और दुकान में रविवार शाम छह बजे अचानक आग लग गई। कबाड़ में मौजूद प्लास्टिक के कारण आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। कबाड़ से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। इस पर लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कबाड़ में रखी गई दो गाडि़यां, स्टील, लोहा और प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। इससे दोनों दुकान मालिकों को करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।  दमकल विभाग ने आग पर काबू पाकर करीब दस लाख रुपए की संपत्ति को राख होने से बचा लिया, जिसमें इकबाल और राहुल ट्रेडर्स के निजी स्टोर, कबाड़ में खड़ी अन्य गाडि़यां, मालिकों के अपने वाहन आदि शामिल हैं।