डेंगू हुआ बेकाबू, स्क्रब लगा सताने

 बिलासपुर  —बिलासपुर जिला में एक तरफ जहां डेंगू वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं, अब स्क्रब टायफस ने भी अपने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बताती है कि तीन सप्ताह के भीतर 22 मामले स्क्रब टायफस के पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी कड़ी में विभाग एक वायरस से निपटने के लिए परेशान हो गया है तो अब दूसरे वायरस ने बिलासपुर में दस्तक दे दी है। जिसके चलते जिला प्रशसन ने स्क्रब टायफस को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो अब स्क्रब टायफस बुखार की चपेट में लाने वाला पिस्सू बरसात में अधिक सक्रिय हो जाता है। अक्तूबर तक स्क्रब का खतरा अधिक रहेगा। वहीं, अगर स्क्रब टायफस बुखार को लेकर लापरवाही बरतना मरीज को भारी पड़ सकता है। डाक्टरों के अनुसार स्क्रब टायफस बुखार तीन दिन में ही असर दिखाना शुरू कर देता है। यदि बुखार होने के तीन दिन के दौरान इसकी दवा नहीं ली तो स्क्रब टायफस शरीर में किडनी और लिवर को डैमेज कर देता है। इससे मरीज की मौत भी हो सकती है। लेकिन अभी तक बिलासपुर में शुरू हो रहे स्क्रब टायफस के मामले शांत है। गौर हो कि बिलासपुर जिला पूरे हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा जिला बन गया है जहां यह डेंगू के मामले सबसे ज्यादा पाए गए हैं। हालांकि प्रदेश में परमाणु और सोलन में भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन वहां की स्थिति पर अब कंट्रोल हो गया है। लेकिन बिलासपुर में यही मामले अनकंट्रोल हो गए हैं। अब इसमें लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की मानें या फिर नगर परिषद की। क्योंकि डेंगू के फैलने का मुख्य कारणो यहां पर पसरी गंदगी है, जिसके चलते यहां पर डेंगू का डंक कम होने के बचाए बढ़ता जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले यहां पर पुड्डूचेरी, दिल्ली, शिमला और टांडा की टीमें दौरा कर चुकी है। परंतु फिर भी उन टीमों से भी यहां के डेंगू को नहीं रोका गया है। अब लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश भी पैदा हो गया है कि जब यहां पर देश के वैज्ञानिकों ने भी दौरा कर लिया है तो यहां पर डेंगू क्यों नहीं थम रहा है। वहीं, अब स्क्रब टायफस ने भी बिलासपुर में पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसके चलते विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इन स्क्रब टायफस के कुछ मरीज अस्पताल में एडमिट है तो कुछ मरीजों का घर में ही इलाज चला हुआ है।

मुख्यमंत्री का जताया आभार

भाखड़ा – भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रीनयनादेवी ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी में माकड़ी पंचायत के प्रधान संजीव चंदेल को ट्रस्टी के रूप में शामिल किया है। इसके लिए संजीव चंदेल ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।