डेढ़ माह बाद भी नहीं उठाया कूड़ा

सुलाह —विकास खंड भेडू महादेव के अंतर्गत पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत  गांवों को पोलिथीन कचरामुक्त बनाने का अभियान चलाया गया था। इसमें पोलिथीन मुक्त प्रस्ताव को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया गया था, जिसमें पंचायतों को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक पंचायत से पोलिथीन कचरा इकट्ठा कर सुलाह पंचायत में एकत्रित करने को कहा गया, जिसमें यह भी कहा गया कि पंचायतों द्वारा एकत्रित किए हुए पोलिथीन को लोक निर्माण विभाग इस एकत्रित पोलिथीन को ठिकाने लगाएगा, उन्हीं दिशा निर्देशों के तहत प्रत्येक गांव के महिला मंडलों में पंचायत सुलाह, रैपूर, ककड़ै, मालनू व मनसिंबल आदि पंचायतों ने महिला मंडलों की सहायता से पोलिथीन इकट्ठा कर सुलाह पंचायत में दो व तीन को जमा करवा दिया, बावजूद इसके डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी एकत्रित किया हुआ पोलिथीन का ढेर सुलाह पंचायत के बरामदे में पड़ा हुआ है। इस बारे सुलाह पंचायत उपप्रधान रमेश चौधरी ने बताया कि विकास खंड के निर्देशों के तहत महिला मंडलों की सहायता से पोलिथीन एकत्रित करके रख लिया, लेकिन अब लोक निर्माण विभाग इस कचरे को उठाने से पल्ला झाड़ रहा है। तत्पश्चात इस मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनूप सूद ने बताया कि निर्देशों के मुताबिक विभाग को पंचायत से पोलिथीन इकट्ठा करने के लिए 15 तक की डेडलाइन रखी गई थी, लेकिन पंचायत द्वारा इसमें कोई महत्ता नहीं दिखाई गई तथा उनका यह भी कहना था कि इस अभियान के तहत सिर्फ पालिथीन इकट्ठा करने के लिए कहा गया था, लेकिन पंचायतों द्वारा एकत्रित  कचरे में पोलिथीन के साथ-साथ प्लास्टिक व अन्य कूड़ा कर्कट भरा हुआ है, जो कि विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। इससे पंचायत को चाहिए कि वे इस कचरे के ढेर को लोक निर्माण विभाग के स्टोर तक पहुंचा दें, ताकि वह इसे ठिकाने लगा सके।