ड्राइवर बनकर खैनी लेने पहुंचे एसएचओ

मंडी में रात को सादे कपड़ों में दबिश देने निकली टीम, दुकानदार को 200 रुपए थमाकर की डिमांड

मंडी – मंडी शहर में रात के समय सादे कपड़े पहना हुआ और गले में गमछा डाले एक व्यक्ति पान भंडार की दुकान के बाहर रुकता है। देखने में किसी चालक सी वेशभूषा दुकानदार को 200 रुपए थमाता है और खैनी के पैकट की डिमांड करता है। दुकानदार खैनी के 13 पैकेट निकालता है और कहता है कि फिलहाल यही बचे हैं कल खेप आएगी। बस दुकानदार के इतना कहने की देर हुई और आसपास से चार पांच लोग दुकान में पहुंच गए। सादे कपड़ों में ये सब पुलिस जवान थे और ड्राइवर की वेशभूषा में खैनी मांगने वाले शख्स खुद एसएचओ सदर सुनील कुमार। बस फिर क्या था दुकान की तलाशी ली गई, तो करीब 150 खैनी और पंछी छाप के तंबाकू मिले। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधरा पर देर रात पुलिस की एक टीम ने थाना प्रभारी सुनील कुमार के सिविल ड्रेस में में शहर के एक पान भंडार में छापामारी की। इसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित खैनी व पंछी छाप के पैकेट मिले। पकड़ी गई सामग्री को सेक्शन 13 कोटपा अधिनियम के तहत पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। रिपोर्ट तैयार करके संबंधित विभाग को कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है। यहां बता दें कि हिमाचल में अभी अवैध रूप खैनी व अन्य प्रतिबंधित तंबाकू पदार्थ बेचे जा रहे हैं, जबकि तंबाकू पदार्थों को 2003 से हिमाचल में बैन कर दिया गया है।  खैनी बेचने वाले दुकानदार को इस तरह अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचने के बारे में चेतावनी दी गई है। सरकार के मुताबिक तंबाकू, खैनी तथा पालिथीन हिमाचल में पूरी तरह से बैन है।