ढली में मलबे ने रोकी ट्रैफिक

एनएच पर स्लाइडिंग के कारण घंटों रुकी आवाजाही, घरों तक पैदल पहुंचे लोग

शिमला – राजधानी शिमला में बरसात का कहर दिखना शुरू  हो गया है। शिमला के साथ लगते ढली क्षेत्र में सुबह से ही सड़कों पर मलबा गिरने की वजह से यातायात बाधित रहा। बरसात में नगर निगम की ओर से की गई सभी तैयारियों की पोल खुल गई है। बता दें कि शुक्रवार को ढली के पास नगर निगम की ओर से बनाए गए एंबुलेंस रोड से मलबा गिर कर  ढली नेशनल हाइवे पर गिर गया। इस दौरान पूरा दिन एंबुलेंस रोड़ से पत्थर मेन सड़क पर गिरते रहे। मजबूरन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को बड़े वाहनों की आवाजाही को बंद करना पड़ा। बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने की वजह से स्कूल जाने वाले छात्रों  सहित क्षेत्र की आम जनता को भी पैदल ही अपने घरों तक पहुंचना पड़ा। ढली रोड पर मलबा व पत्थर गिरने की वजह से अपर से आने वाले ट्रकों की आवाजाही को भी प्रशासन ने कुफरी की ओर शनान में ही रोक दिया। इस वजह से सेब बागबानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि शुक्रवार को करीब 10 बजे हुए इस हादसे के बाद मौके  पर शिमला उपायुक्त और शिमला एसपी ने निरीक्षण किया और जायजा लिया।  जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि जब तक नगर निगम ढली बाइपास रोड़ सुरक्षित होने की रिपोर्ट नहीं भेज देते हैं तब तक इस रोड को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला जाएगा।