तीन साल बाद एक ईंच भी काम नहीं

 नगरोटा सूरियां  —नगरोटा सूरिया में 17 फरवरी, 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री  वीरभद्र सिंह ने नगरोटा सूरियां उपतहसील कार्यालय भवन का तथा नगरोटा सूरियां विश्राम गृह के समीप गज खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया था। आज तीन वर्ष से अधिक समय हो गया है। इन दोनों कार्यों पर  अब तक एक ईंट तक नहीं लग पाई है। वर्तमान में प्रदेश में नई भाजपा सरकार बने छह महीने हो गए, लेकिन अभी तक इस सरकार द्वारा भी कोई कार्य शुरू नहीं करवाया गया। पूर्व सरकार ने जब यहां पर शिलान्यास किया था, तो पूर्व मुख्यमंत्री ने  घोषणा की थी कि दो वर्ष के भीतर यह कार्य पूरे होने चाहिए, परंतु विश्राम गृह के पास शिलान्यास की पट्टिका लगी थी, वह तूफान में टूट गई, जबकि जो शिलान्यास की पट्टिका तहसील कार्यालय की लगी है, वहां पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इस पुल का निर्माण होने से नगरोटा सूरियां से जवाली की दूरी करीब 12 से 15 किलोमीटर कम होनी थी और गांव जरोट, वजेरा व हरसर आदि गांवों को इस सड़क का लाभ होना था। सिर्फ  इस पुल के निर्माण के कारण इस सड़क पर अभी कोई वाहन नहीं चलता है, आज भी इस गांव के लोग  करीब पांच से सात किलोमीटर पैदल चलकर बस पकड़ते हैं, तो वहां  नगरोटा सूरियां में खुली उपतहसील का कार्यालय भी एक पंचायत के भवन पर चल रहा है।