तीसरा सोमवार… भक्तों की लंबी कतार

हमीरपुर– सावन माह के तीसरे सोमवार पर शहर के शिवालय भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठे। बम-बम भोले, हर-हर महादेव और ऊँ नमः शिवाय का जयकारा लगाते श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और शिव के दर्शन किए। इसके बाद बेर, धतूरा, बेल पत्र, भांग, गंगा जल और दूध आदि से भोले बाबा का विधिवत अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। शिव भक्त देर शाम तक भोले शंकर के दर्शनों को लेकर उमड़े रहे। दिन भर शिवालय बम-बम भोले के उदघोष से गूंजते रहे। उल्लेखनीय है कि जिला के सभी शिव मंदिर फूल-मालाओं से सजे हुए हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ शिव भजनों का दौर भी जारी रहा। वहीं जिला के एतिहासिक गसोता महादेव शक्तिपीठ में सावन सोमवार के चलते दिनभर भक्तों की तादाद उमड़ी रही। सैंकड़ो की तादाद में यहां पहुंचे श्रद्धालुआें ने महादेव की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने शिवलिंग का जल व दूध अभिषेक कर पूजा-अर्चना करते हुए अपने सुखी जीवन की मनोकामना की। भक्तों ने मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी राघवानंद गिरी जी महाराज का आशीर्वाद लिया।