दलदल में तबदील नाहन बस अड्डा

नाहन —किसी समय हिमाचल प्रदेश में सबसे बेहतरीन व बड़े बस स्टैंड में शुमार अंतरराज्यीय बस स्टैंड नाहन वर्तमान में दयनीय हालत में पहुंच चुका है। पूर्व व वर्तमान सरकार द्वारा नाहन बस स्टैंड के सुधार के लिए दर्जनों बार लाखों रुपए की घोषणाएं तो की जा चुकी हैं, परंतु अभी तक नाहन बस स्टैंड की हालत जस की तस है। वर्तमान में तो हालत यह है कि भारी बारिश के चलते बस स्टैंड की ड्रेनेज लाइन बंद हो चुकी थी, जिसकी निकासी के लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने जेसीबी तो लगा दी, परंतु जेसीबी से पूरे बस स्टैंड पर मलबा कीचड़ में तबदील हो गया है जिससे नाहन बस स्टैंड पर कीचड़ में पांव रखना भी यात्रियों को मुश्किल हो गया है। नाहन बस स्टैंड पर प्रतिदिन सैकड़ों सरकारी व निजी बसें हजारों की संख्या में यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाती है। करीब एक सप्ताह से नाहन बस स्टैंड की हालत यह है कि आसानी से यात्री व आम नागरिक बस स्टैंड पर नहीं प्रवेश कर सकता है। यदि बस स्टैंड पर यात्री चल भी रहा है तो किसी भी समय बस स्टैंड पर बस के आने से उसके कपड़े कीचड़ से सन्न सकते हैं। बारिश ने तो हालत ओर भी दयनीय कर दी है। बसों की आवाजाही से पूरा बस स्टैंड बारिश के बाद कीचड़ में तबदील हो गया है। इस बारे में आरएम एचआरटीसी नाहन रशीद मोहम्मद शेख ने कहा कि  बस स्टैंड की ड्रेनेज लाइन बंद हो गई थी जिसे जेसीबी से साफ करवाया गया है। जेसीबी के कार्य के दौरान बस स्टैंड पर मिट्टी आ गई थी जो बारिश से कीचड़ में तबदील हो गई है। बारिश रूकने के बाद इसे दुरुस्त करवाया जाएगा। इसके अलावा बस स्टैंड के बहुमंजिला पार्किंग के लिए भी योजना पाइप लाइन में है, जिस पर शीघ्र कार्य होगा।