दसवीं का कंपार्टमेंट परिणाम घोषित

By: Jul 14th, 2018 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने जून में आयोजित दसवीं की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार और अतिरिक्त विषय का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में कुल 15366 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 9755 ही पास हुए हैं। वहीं 5371 परीक्षार्थियों को पुनः कंपार्टमेंट घोषित की गई है। कंपार्टमेंट का कुल परीक्षा परिणाम 63.52 प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। वहीं पुर्नमूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण करवाने के लिए अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पुर्नमूल्यांकन 400 और पुनर्निरीक्षण 300 रुपए प्रति विषय के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 28 जुलाई तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App