दस फीसदी ग्रोथ के लिए एचडीआई में सुधार जरूरी

नई दिल्ली— नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि दस फीसदी ग्रोथ हासिल करने के लिए देश को मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में सुधार करने की आवश्यकता है। चाइल्ड राइट्स ऑर्गेनाइजेशन प्लान इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कांत ने कहा, हम 7.5 फीसदी की रफ्तार से विकास कर रहे हैं और यदि हमारा लक्ष्य तीन दशक तक दस फीसदी की गति से बढ़ने का है तो यह मानव विकास सूचकांक में सुधार के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि शिशु और मातृ मृत्यु दर अधिक रहे और तीन में से एक बच्चा कुपोषित हो तो इस तरह का विकास संभव नहीं है। 2016 में भारत मानव विकास सूचकांक में एक स्थान फिसलकर 188 देशों की सूची में 131वें स्थान पर रहा था। भारत में 200 पिछड़े जिलों का जिक्र करते हुए अमिताभ ने कहा इसे सरकार अकेले नहीं बदल सकती है। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए दस फीसदी विकास दर हासिल करने का लक्ष्य रखा था।