दस सितंबर, 2018 से बदल जाएगा ‘ट्विटर’

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपनी पालिसी बदलने जा रही है। इसके बाद ट्वीट, री-ट्वीट करने और लाइक-फॉलो करने की लिमिट तय कर दी जाएगी। नई पालिसी 10 सितंबर से लागू की जाएगी। ट्विटर ने अपनी नई पालिसी के बारे में ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है। माना जा रहा है कि यह कदम फेक न्यूज और फर्जी पोस्ट रोकने के लिए उठाया गया है। 3 घंटे में सिर्फ 300 ट्वीट होंगे। साथ ही री-ट्वीट और फॉलो करने की भी लिमिट तय होगी।

लाखों फॉलोअर्स वाले रहेंगे नुकसान में

इससे आम लोगों को ज्यादा असर नहीं होगा। सबसे ज्यादा असर उन सेलेब्रिटीज को होगा जिनके रोजाना लाखों फॉलोअर्स बढ़ते हैं। इसके साथ ही सेलेब्रिटीज के ट्वीट भी ज्यादा री-ट्वीट नहीं होंगे।

तीन महीने में डिलीट की 1.43 लाख ऐप्स

ट्विटर ने इस साल अप्रैल से जून के बीच अपने प्लेटफॉर्म से एक लाख 43 हजार से ज्यादा ऐप डिलीट किए हैं। उसका कहना है कि ये ऐप उसकी पालिसी का उल्लंघन कर रहे थे और प्लेटफॉर्म पर स्पैम (बेवजह के मैसेज) आने दे रहे थे। ऐसे ऐप रोकने के लिए कंपनी ने रिपोर्ट अ बैड ऐप का विकल्प भी शुरू किया है। इसके जरिए यूजर्स ऐसे ऐप के बारे में कंपनी को जानकारी दे सकते हैं।