दिल्ली में धरा नीइजीरियन ड्रग तस्कर

शिमला पुलिस ने द्वारका में नशे की खेप संग किया गिरफ्तार

शिमला— शिमला पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ा गया तस्कर करा वासली (37) नाइजीरियाई मूल का है, जो कि वीजा लेकर दिल्ली में रह रहा था। यहां से यह तस्कर राजधानी सहित कई जगह चिट्टे की सप्लाई  कर रहा था। पुलिस आरोपी को शिमला ले लाई है। करा वासली को शिमला पुलिस ने दिल्ली के द्वारका क्षेत्र से पकड़ा है, जहां यह पुलिस के एक फर्जी ग्राहक को चिट्टे की सप्लाई करने पहुंचा था। शिमला से गई पुलिस की एक टीम ने इसको वहां से धर दबोचा। इसके कब्जे से 25 ग्राम से अधिक चिट्टा भी बरामद किया गया जो कि इसने अपने जूतों में छिपाकर रखा था। यह सामने आया है कि तस्कर शिमला शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों चिट्टे की सप्लाई कर रहा था। दरअसल शिमला पुलिस ने हाल ही में चिट्टे के कुछ युवकों को धरा है। इन्होंने पुलिस को बताया कि वे इसको दिल्ली से लाए हैं। इस बीच पुलिस ने रामपुर से भी एक युवक को धरा, जो कि इस ड्रग्स के धंधे में शामिल बताया जा रहा है। यह शातिर दिल्ली में इस ड्रग तस्कर के साथ संपर्क में था । इस तरह साफ हो गया था कि शिमला सहित अन्य जगहों पर चिट्टे की सप्लाई में इस तस्कर का हाथ है। शिमला पुलिस ने इस ड्रग तस्कर को दबोचने के लिए प्लान बनाया। इसके तहत दो टीमें बनाई गई थीं। एक टीम दिल्ली को रवाना की गई थी,जबकि दूसरी टीम शिमला में इस पूरे प्लान को कार्यान्वित करवाती रही। इसके लिए फर्जी ग्राहक बनाया गया और रामपुर से पकड़े गए युवक ने इन तस्कर से सौदा करवाया। दिल्ली गई पुलिस की टीम ने फर्जी ग्राहक को इस तस्कर के बताए ठिकाने पर भेजा, जहां पर तस्कर इस ग्राहक को चिट्टा देने वाला था। ड्रग तस्कर भी बताए गई जगह पर जैसे ही पहुंचा वैसे पुलिस ने इसको धर दबोचा। इस काम में दिल्ली पुलिस की भी मदद ली गई। उधर, डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।