‘दिव्य हिमाचल’ की स्वच्छता रैली से होली चकाचक

मीडिया ग्रुप के बैनर तले स्कूली छात्र, स्थानीय लोग, पंचायत प्रतिनिधियों सहित युवा-महिला मंडल बने अभियान का हिस्सा

होली (भरमौर)—परिवेश संरक्षण, ध्येय हमारा के तहत ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप का स्वच्छता अभियान शनिवार को चंबा जिला के होली पहुंचा। ‘दिव्य हिमाचल’ के बनैर तले सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन अंग्रेजी के प्रवक्ता राजेश वर्मा ने किया। स्वच्छता रैली को सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली के प्रिंसीपल संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि समापन मौके पर जीएमआर कंपनी के परियोजना निदेशक एसपी बंसल ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। परियोजना निदेशक एसपी बंसल ने स्वच्छता रैली का हिस्सा बने स्कूली छात्रों व लोगों को स्वच्छता की सौंगध भी दिलाई। शनिवार सवेरे करीब साढे़ बारह बजे ‘दिव्य हिमाचल’ के बनैर तले स्कूली छात्रों का हजूम स्वच्छता का अलख जगाने को लेकर रवाना हुआ। स्कूल के गेट से आरंभ होकर स्वच्छता रैली विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई बस अड्डे तक गई। तदोपरांत स्कूल ग्राउंड में छात्रों को स्वच्छता की सौंगध दिलाई गई। रैली में सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली, पंचायत प्रतिनिधि, युवा व महिला मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। ‘दिव्य हिमाचल’ के ब्यूरो प्रभारी दीपक शर्मा व भरमौर के संवाददाता अजय शर्मा ने रैली को सफल बनाने में योगदान देने वालों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जीएमआर कंपनी के एचआर के एचओडी राघवेंद्र तक्षक, मैनेजर ईएचएस राधे, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत ठाकुर, भाजपा नेता सिरमौरी राम व युवा नेता सुभाष कुमार, मार्केटिंग डिपार्टमेंट के अजय राणा, नरेंद्र कुमार व विशाल जोशी के अलावा होली स्कूल के गणित प्रवक्ता विनोद व इंग्लिश के प्रवक्ता राजेश वर्मा सहित तमाम स्कूल स्टाफ  मौजूद रहा।