दुखी विस्थापित हुए सुखी, आज सीएम का करेंगे अभिनंदन

बिलासपुर —भाखड़ा विस्थापितों के हितों का ख्याल रखते हुए राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट में लिए गए 150 वर्ग मीटर की पालिसी में आवश्यक संशोधन करने के फैसले का स्वागत करते हुए बिलासपुर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार को यहां पधारने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भव्य अभिनंदन किया जाएगा। पिछले छह माह से लगातार सरकार के समक्ष हक हकूक को लेकर आवाज बुलंद की जा रही थी। दो मर्तबा सदर के विधायक सुभाष ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई जिस पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट में विस्थापितों के हित में अहम फैसला लिया है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष तरुण टाडू ने बुधवार को यहां कहलूर रेस्तरां में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि देश को रोशन करने की खातिर अपना घर बार सब कुछ गंवा चुके विस्थापितों के मजबूरीवश किए गए कब्जों पर हाई कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद कार्रवाई की तलवार लटकी हुई थी जिस कारण विस्थापितों को फिर उजड़ने का डर सता रहा था।उन्होंने बताया कि जब विधायक के नेतृत्व में समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला था तो उस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया था कि जल्द ही विस्थापितों के हक में कोई निर्णय लिया जाएगा। लेकिन कोई परिणाम न निकलते सभी बहुत परेशान थे और ऊपर से हाई कोर्ट के आदेशों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके बाद फिर विधायक सुभाष ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया था और परिणामस्वरूप पिछले दिन कैबिनेट में पालिसी में अमेंडमेंट करने को मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है। उम्मीद है कि इसके तहत सभी शर्तें हट जाएंगी जिससे विस्थापितों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से विस्थापितों को बड़ी राहत मिली है और उम्मीद जगी है कि अब उनके साथ अन्याय नहीं होगा, बल्कि न्याय होगा। उन्होंने बताया कि इस मसले को लेकर सरकार के समक्ष विधायक सुभाष ठाकुर के अलावा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल और एडवोकेट जरनल अशोक कुमार का काफी सहयोग रहा है। यही नहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा ने भी दो बार की गई मुलाकात पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस मसले पर बातचीत की थी और सकारात्मक आश्वासन दिया था। ऐसे में नड्डा के भी तहेदिल से आभारी हैं जिनके प्रयासों की बदौलत आज विस्थापितों पर लटकी कार्रवाई की तलवार हट गई है। प्रेस कान्फ्रेंस में समिति के चेयरमैन रत्नलाल शर्मा, कानूनी सलाहकार एडवोकेट दौलतराम शर्मा, महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, संगठन मंत्री राज वर्मा और सहसचिव मनीष सोनी इत्यादि मौजूद रहे।