दृष्टिविहीन भी मोबाइल पर करेंगे काम

नगरोटा बगवां में मेडिकल कैंप में सक्षम संस्था दे रही ट्रेनिंग

  नगरोटा बगवां -नगरोटा बगवां में आयोजित मेडिकल कैंप में दृष्टिविहीन लोगों को मोबाइल के जरिए अपना सारा काम करने,  पढ़ाई, इंटरनेट के जरिए ज्ञान वर्धन करने तथा सोशल मीडिया से जुड़ने की खास ट्रेनिंग दी जा रही है । दिल्ली आईटी तथा सक्षम नाम की संस्था जहां दृष्टिबाधित लोगों को मोबाइल पर काम करने की ट्रेनिंग दे रही है, वहीं कई अत्याधुनिक उपकरणों से उनके जीवन में भी रंग भर रही है । संस्था के पूरी तरह दृष्टिविहीन प्रतिनिधि जो लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। सुनील कुंतल आर्य ने बताया कि साधारण एंड्रॉयड मोबाइल के टॉक बैक फीचर की मदद से दृष्टिविहीन व्यक्ति बेहतरीन तरीके से अपना मोबाइल चला सकता है । उन्होंने बताया कि फोन में स्क्रीन रूटर टॉक बैक पहले ही इंस्टाल होता है । इसका प्रयोग इशारों से होता है तथा इशारों का प्रशिक्षण पाकर इसे चलाया जा सकता है ।  उनका दावा है कि इससे विभिन्न प्रकार के प्रिंटेड मैटीरियल को पढ़ा जा सकता है,  सामने के दृश्य को अनुभव किया जा सकता है, रंगों की पहचान की जा सकती है तथा फिल्म की ऑडियो सुन कर मूवी का आनंद भी लिया जा सकता है ।  शिविर के दौरान 50 लोगों को मोबाइल चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिन्हें सफल होने पर मोबाइल भी आयोजकों की ओर से मुफ्त दिया जा रहा है ।