देवता विदा, जांला मेला संपन्न

आनी  —आनी के जांजा क्षेत्र का प्रसिद्ध बीस आषाढ़ मेला शुक्रवार को देवताओं की बिदाई के साथ विधिवत रूप से समपन्न  हो गया  । तीन दिवसीय कुंगश मेले में स्थानीय आराध्य देवता पनेऊई नाग और माहूंनाग ने मेले में शिरकत की । देवताओं की भव्य शोभायात्रा के साथ मेले का समापन हुआ । मेले के समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक किशोरीलाल सागर ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत की । उन्होंने  क्षेत्र के लोगों को मेले की शुभकामनाएं दी और कहा कि कुंगश का बीस आषाढ़ मेला क्षेत्र का प्रमुख मेला है जो यहां की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है।  जिसे संजो कर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुंगश और जांजा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।  इस अवसर पर कुंगश स्कूल, जेपीएन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, सर्वोदय पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक पेश कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस दौरान वालीबाल और रस्साकशी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है । वहीं दो सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायकों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर, गंगा राम चंदेल, ख्याली राम शर्मा, प्रताप ठाकुर,  वेद ठाकुर, भाजपा मीडिया संयोजक हरीश शर्मा, रत्न भारती, भीमसैन, कुमत राम, एसडीओ आइपीएच प्रकाश भारद्वाज, जेई रुद्रमणी,  बीओ सोहन सिंह,  मनमोहन शर्मा, मेला कमेटी अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर,  उपाध्यक्ष हरिकृष्ण ठाकुर, हरपाल, वेद ठाकुर, बरचंद, नंदलाल, बंसी लाल,  राकेश, दिनेश कायथ, गंगा सिंह, सुरेश कायथ, सोहन नेगी, यशपाल, संजय कुमार, महेंद्र नेगी, संजय, योगेश चौहान, लच्छी राम, तेजस्वी ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।