दो महीने भूल जाएं छुट्टी

By: Jul 9th, 2018 12:05 am

मनाली— बरसात से निपटने को जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अगामी दो माह तक किसी भी विभाग के कर्मियों को छुट्टियां नहीं दी जाएंगी। इसके अलावा रेस्क्यू टीमों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। हाल ही में बरसात से निपटने के लिए मनाली में एसडीएम रमन घरसंघी की अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित की गई है। इस दौरान इस बात का खुलासा किया गया है कि संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित कर्मियों को अगामी दो माह तक छुट्टियां नहीं मिलेंगी। यह कदम बरसात से निपटने के लिए उठाया गया है। अगर किसी भी क्षेत्र में बरसात के कारण भू-स्खलन होता है और रास्ता बंद हो जाता है, तो उस क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के कर्मी तुरंत मोर्चा संभालेंगे और मशीनों के माध्यम से सड़क पर यातायात बहाल करवाएंगे। मनाली माउंटेनियरिंग संस्थान से भी एक रेस्क्यू टीम की मदद बरसात के समय लेने की बात प्रशासन ने कही है। इसके अलावा बिजली बोर्ड के अधिकारियों को भी मनाली में विद्युत व्यवस्था बरसात के समय बनाए रखने के लिए जल्द कदम उठाने को कहा गया है। पुलिस प्रशासन से भी बरसात के समय अलर्ट पर रहने को कहा गया है। मनाली में बरसात के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों व कुछ दूर दराज के क्षेत्रों में भू-स्खलन हर साल ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनता है। ऐसे में इस बार प्रशासन ने उन सभी जगहों को चिन्हित करने के आदेश दिए हैं, जहां बरसात के दिनों में भू-स्खलन का खतरा बना रहता है। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बरसात से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं लोगों से भी आग्रह किया है कि वे खराब मौसम में सुरक्षित स्थलों पर ही रहें। इसके अलावा अगामी दो माह तक संबंधित विभागों के कर्मियों की छुट्टियों भी रद्द कर  दी गई हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App