दौलतपुर चौक में 108 में भड़की आग

दौलतपुर चौक  —नगर पंचायत दौलतपुर चौक के एफआरयू अस्तपताल में तैनात 108 एंबुलेंस के इंजन में बुधवार को बीच बाजार में आग भड़कने से एक बड़ा हादसा होते-होते टला। अनुसार दोपहर बाद लगभग तीन बजे 108 एंबुलेंस जो कि लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के समीप अपने चिन्हित स्थान पर खड़ी थी। इस दौरान नकड़ोह गांव से काल आई कि एक मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाना है जिस पर 108 एंबुलेंस के ड्राइवर पंकज शर्मा और उसमें तैनात ईएमटी सीमा अपने गंतव्य स्थान की तरफ जाने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब तीन बजकर पांच मिनट पर जैसे ही ऊक्त गाड़ी एफआरयू अस्तपताल  के सामने बीच बाजार में मात्र 100 मीटर का फासला तय करके पहुंची तो गाड़ी से एकदम धुंआ उठने लगा और गाड़ी अनियंत्रित होने लगी। इससे राहगीर और दुकानदार सहम गए, लेकिन ड्राइवर पंकज ने होशियारी दिखा कर ऊक्त गाड़ी को रोका और खुद एवं ईएमटी सीमा गाड़ी से बाहर आए। 108 गाड़ी में भयंकर धुंआ उठते देख 10-15 मिनट अफरा तफरी सी मच गई और आस पास के दुकानदारों संजीव पराशर, वरिंद्र मिंटू, विनोद, वागु इत्यादि आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्त के बाद गाड़ी का बोनट खोलकर बैटरी का कनेक्शन काटा गया। इससे आग पर नियंत्रण द्यपाया गया। उधर, ईएमटी सीमा देवी व ड्राइवर पंकज शर्मा ने बताया कि ऊक्त हादसा लगभग तीन बजे हुआ और आग बुझाने के वाद 108 गाड़ी को स्थानीय लोगो की मदद से एफआरयू अस्तपताल परिसर में खड़ा कर दिया गया है। साथ ही हादसे की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।