धगधगे कंड़े में पौधे रोपे

भावानगर – किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत सुंगरा के धगधगेए कंड़े में तीन दिवसीय वन महोत्सव मनाया गया। वन महोत्सव के आखिरी दिन किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। डीएफओ किन्नौर एंजल चौहान भी विशेष रूप से मौजूद रहे। वन महोत्सव में हाई स्कूल सुंगरा और कंगोस के छात्र और छात्राओं ने भी भाग लिया। इसके अलावा सुंगरा पंचायत के प्रतिनीधियों सहित वन विभाग के कर्मचारियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से दो हेक्टेयर वन भूमि में विभिन्न प्रकार के 1600 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर डीएफओ किन्नौर अंजल चौहान, आरओ निचार पवन कुमार नेगी, बीओ सुंगरा नोया राम, किन्नौर कांग्रेस महासचिव जगदीश नेगी, वन रक्षक सुंगरा राजिंद्र सिंह, निचार बीडीसी अध्यक्ष मीरा नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत सुंगरा अराधना नेगी, प्रधान निचार बसंती नेगी, उपप्रधान सुंगरा राकेश नेगी, बीडीसी सदस्य दलीप नेगी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष अशोक त्यागी, पूर्व उपप्रधान अमृत नेगी, खंड कांग्रेस महासचिव देवेंद्र नेगी, युकां मीडिया संयोजक मनोज नेगी, प्रेम सागर, ज्ञान राठोर स्कूली बच्चे, अन्य वन कर्मी व स्थानीय लोग भी मौजूद थे।