धर्मपुर में पहाड़ी दरकी मलबे के नीचे दबी कार

सोलन— नेशनल हाइवे-5 पर धर्मपुर बाजार के समीप पहाड़ी दरकने से भू-स्खलन होने से चार गाडि़यां मलबे की चपेट में आ गई। इसमें से एक गाड़ी मलबे में दब गई, जबकि अन्य को काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों सहित पुलिस, अग्निशमन एवं फोरलेन निर्माण में जुटी कंपनी ने मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने का कार्य आरंभ किया। भू-स्खलन के बाद काफी देर तक नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे धर्मपुर के समीप अचानक पहाड़ी दरक गई। इस दौरान सड़क पर पार्क की गई एक  गाड़ी मलबे में दब गई,जबकि एक गाड़ी व तीन बाइक को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि मलबा में दबी गाड़ी में कोई व्यक्ति हो सकता है, लेकिन जब गाड़ी को मलबा से बाहर निकाला तो उसमें कोई व्यक्ति नहीं था। पहाड़ी पर से भू-स्खलन होने के कारण पहाड़ी के ऊपर बने एसएसबी कैंप के भवन को खतरा पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि जल्द उस भवन के समीप डंगा नहीं लगाया या कोई एहतियात नहीं बरती गई, तो भवन के लिए और बारिश नुकसानदाक होगी।