नंगल में दिनदहाड़े डाका

तीन नकाबपोशों ने वेस्ट्रन यूनियन कार्यालय से लूटे करीब पौने चार लाख

संतोषगढ़  – हिमाचल की सीमा पर पंजाब क्षेत्र के नंगल के भीड़-भाड़ वाले रेलवे रोड में तीन नकाबपोशों ने वेस्ट्रन मनी ट्रांसफर यूनियन कार्यालय से करीब पौने चार लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। डीएसपी रमिंद्र सिंह काहलो की होशियारी से मात्र आधे घंटे के उपरांत ही तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तीनों लुटेरे नंगल के ही गांव बरारी के बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक काले रंग की एक्टिवा पर सवार होकर आए दो नकाबपोश लुटेरे रेलवे रोड पर स्थित पैट्रोल पंप के निकट वेस्ट्रन यूनियन के कार्यालय में पहुंचे, जबकि उनका एक साथी एक्टिवा स्टार्ट कर वहीं खड़ा रहा। जैसे ही दोनों लुटेरे कार्यालय के भीतर घुसे तो उनमें से एक लुटेरे ने कार्यालय में घुसते ही कार्यालय के मालिक नरेश शास्त्री से मारपीट करनी शुरू कर दी और बंदूक की नोक पर सभी पैसे उनके हवाले करने को कहा तो कार्यालय मालिक ने कार्यालय में रखी पूरी नकदी उनके हवाले कर दी, जिसे लेकर लुटेरे फरार हो गए। आनन-फानन में कार्यालय के मालिक ने इसकी जानकारी तुरंत नंगल पुलिस को दी और मौके पर पहुंचे नंगल पुलिस के थाना प्रभारी सन्नी खन्ना व डीएसपी ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को ख्ांगालकर जांच को आगे बढ़ाया। जैसे ही जांच कर डीएसपी निकले तो उन्हे एक एक्टिवा पर सवार तीन लोगों को देखा और उनका अपने ही दम पर पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद गांव माणकपुर के निकट जाकर डीएसपी रमिंद्र सिंह काहलो ने गाड़ी से कूदते हुए तीनों कथित लुटेरों को पकड़ लिया। हालाकि इस दौरान उनकी गाड़ी सड़क के साथ लगते नाले में  जा घुसी।  डीएसपी रमिंद काहलों ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।