नए रिकार्ड पर पहुंचेगा चीनी उत्पादन

नई दिल्ली— देश में चीनी का उत्पादन अगले सीजन में 350 से 355 लाख टन रहने के आसार हैं, जो इस साल से करीब दस फीसदी अधिक है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) के अनुमानों में कहा गया है कि अगर मानसून सामान्य रहा तो चीनी सीजन 2018-19 में उत्पादन नए रिकार्ड पर पहुंच सकता है। हालांकि अभी तक मानसून सामान्य रहा है। लगातार दूसरे साल चीनी के रिकार्ड उत्पादन से खुदरा बाजारों में इसकी कीमतें गिर सकती हैं, जिससे गन्ने के बकाया में बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार के कई कदम उठाने के बाद चीनी की कीमतों में सुधार के संकेत दिखे हैं।