नशेडि़यों का अड्डा बनी भेखली सड़क

 कुल्लू —जिला मुख्यालय कुल्लू के समीप रामशिला से भेखली जाने वाले मार्ग पर सटे जंगल को नशेडि़यों ने अड्डा बना दिया है। नशेडि़यों में ज्यादातर स्कूल, कालेज के बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस को ऐसी शिकायतें मिल रही हैं। अब नशेडि़यों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक प्लान तैयार किया है। बताया जा रहा कि स्कूल वर्दी में भी दिन के समय बच्चे जंगल में दिनभर बैठे रहते हैं। पुलिस ने अब भेखली मार्ग पर सुबह से शाम तक नजर रखने का प्लान तैयार किया है। पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि जंगल में दिनभर प्रेमी जोड़े भी बैठे रहते हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर स्कूल के छात्र-छात्राएं यहां पर होते हैं। पुलिस को जिन भी अड्डों की सूचना मिली है, पुलिस अब रुटीन में वहां की चैकिंग करेगी। उधर, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि भेखली मार्ग की सूचना मिली है। पुलिस यहां पर सुबह से शाम तक नजर रखेगी। बाकायदा यहां की गश्त के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएंगी। एसपी ने बताया कि नशे के कारोबार में फंसे लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस  सभी जगहों पर पैनी नजर रखेगी।