नालागढ़-स्वारघाट एनएच पर नहीं होगी धूल

90 एमएम की लेयर डालने से मिली लोगोें को राहत, नंगल से महादेव खड्ड तक  अब रास्ता पक्का

नालागढ़ – नालागढ़-स्वारघाट एनएच मार्ग पर 90एमएम की लेयर डलने से लोगों को धूल मिट्टी से निजात मिल गई है। नालागढ़ के नंगल से महादेव खड्ड तक कच्चा मार्ग अब पक्का बन गया है, जबकि नालागढ़ से बगलैहड़ तक बीसी 90एमएम की लेयर के बिछाए जाने का कार्य और दो पुलियों का निर्माण कार्य करना ही शेष रह गया है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा केंद्रीय भू-तल एवं परिवहन मंत्रालय से अढ़ाई माह का और वक्त मांगा गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए 30 जून तक का समय निर्धारित किया था, लेकिन अतिरिक्त कार्य और बीच में बारिश के खलल डालने से कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है, जिसके चलते इसके पूर्ण रूप से बनने के लिए अभी थोड़ा और समय चाहिए। विभाग के मुताबिक दूसरी लेयर डालने, दो पुलियों का कार्य करने, एनएच मार्ग पर वाइट लाइन, मार्गसूचक बोर्ड आदि का काम अभी होना बाकी है। 90एमएम की लेयर डलने के बाद कच्चा मार्ग पक्का होने से चंगर क्षेत्र के लोगों सहित इस मार्ग से आवागमन करने वाले यात्रियों सहित पर्यटकों को धूल मिट्टी के उड़ते गुब्बारों से तो निजात मिल गई है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के नंगल से महादेव पुल तक कच्चे करीब साढ़े छह किलोमीटर मार्ग में डाली जा रही 90 एमएम की डीबीएम लेयर डाली जा चुकी है। नालागढ़ के पास दो पुलियों का निर्माण कार्य चला हुआ है और विभाग के मुताबिक मौसम के सही रहने पर इसका कार्य आठ दस दिनों में मुकम्मल हो जाएगा। नालागढ़ से बगलैहड़ तक 14 किलोमीटर मार्ग पर 90 एमएम की बीसी लेयर डाली जानी है, जिसमें से एक किलोमीटर पर इसे बिछा दिया गया है और शेष 13 किलोमीटर मार्ग पर 40एमएम की यह लेयर जल्द ही डाली जाएगी, जिससे यह मार्ग पूरी तरह से चकाचक बन जाएगा। बता दें कि पिछले एक दशक से यह मार्ग लोगों की परेशानी का कारण बना रहा है और कई बार आंदोलन, धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करने के बाद नालागढ़ से बगलैहड़ तक के इस मार्ग के दोबारा हुए टेंडर के बाद नए ठेकेदार ने कार्य करना आरंभ हुआ, जिसके तहत कच्चा मार्ग अब पक्का हो चुका है।

पुलियों का शेष कार्य जल्द होगा पूरा

एनएच विभाग के एक्सईएन अरविंद शर्मा ने कहा कि एनएच मार्ग में अतिरिक्त काम और बारिश की वजह से थोड़ा विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके 90एमएम की लेयर सारे कच्चे मार्ग पर डाली जा चुकी है और एक किलोमीटर मार्ग पर 40 एमएम की दूसरी लेयर भी डाली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दो पुलियों का शेष कार्य जल्द पूर्ण होगा और ठेकेदार द्वारा इस कार्य को पूरी तरह से कंपलीट करने के लिए अढ़ाई माह का और वक्त मांगा गया है, जिसकी फाइल केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय के पास विचाराधीन है।