नालियां ब्लाक…सड़कों पर गड्ढे

 हमीरपुर  —बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। कई जगह पानी जमा होने से सड़केंतालाब में तबदील हो गईं। इसके चलते राहगीरों को दिनभर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सड़क मार्ग किनारे बनी नालियां ब्लाक होने से सारी गंदगी भी सड़क पर बहना शुरू हो गई। इस बीच कई जगह सड़कों की टायरिंग उखड़ जाने से गहरे गड्ढे उभर आए हैं। गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी विकराल हो गई है। इसका खामियाजा सड़क पर गुजर रहे राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। वाहनों की आवाजाही के चलते गड्ढों का पानी राहगीरों पर गिर रहा है। वहीं, बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया है। गर्मी से परेशान लोगों ने एक बार फिर राहत की सांस ली है। इसके अलावा डिविजन के कई हिस्सों में हाल में ही शुरू किया गया मरम्मत कार्य व की गई टायरिंग भी बारिश की भेंट चढ़ गई। इसके चलते कई जगहों पर दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से भी बाल बाल बचे हैं। गौरतलब है कि कई जगह बारिश की वजह से लगाए गए कार्य पूरा होने पर इसे मिट्टी से भर दिया था। ऐसे में बारिश से इस मार्ग की स्थिति काफ ी खराब हो गई है। अब इस स्थान से होकर गुजरना वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है।