निरमण्ड के जाओं में चिकिसक की चट्टानों के नीचे दबने से मौत

By: Jul 29th, 2018 5:43 pm

आनी – निरमण्ड क्षेत्र के जाओं में एक डॉक्टर की चट्टानों की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिसकी शिनाख्त रोहित उम्र 27 पुत्र प्रकाश चन्द निवासी जलोग सुन्नी के रूप में हुई है। डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉ रोहित पिछले 5 माह से निरमंड के जाओं स्थित पीएचसी में बतौर एमओ प्रभारी कार्यरत थे। और हाल ही में श्रीखण्ड यात्रा के दौरान 15 जुलाई से 20 जुलाई तक बेस कैम्प सिंहगाड में श्रद्धालुओं को प्रशासन की तरफ़ से चिकित्सा सेबाएं प्रदान कर रहे थे। रविवार को मौसम खुलने पर डॉ रोहित टाटा नेक्सन की अपनी नई कार में घर की तरफ अकेले ही निकले थे,,कि प्रात: 11 बजे के करीब जाओ में पहाड़ी से अचानक चट्टानें खिसकी ,जिसकी चपेट में उनकी गाड़ी आ गयी और गाड़ी के भीतर चट्टानों के नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन फ़ौरन मोके पर पहुंचा और दुर्घटना का जायजा लिया। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी रोहित मृगपुरी ने मृतक डॉ के शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिये निरमण्ड अस्पताल ले जाया गया है,जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
प्रशासन की तरफ से एसडीएम आनी चेत सिंह ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है,जबकि स्टेट डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. प्रवीण चौहान ने एक दिवंगत डॉ के परिजनों को एक लाख की फोरी राहत प्रदान की है। इस घटना पर समस्त डॉक्टरों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। बता दें कि डॉ. रोहित मूलत: शिमला जिला के जलोग सुन्नी का रहने बाला था। मगर इनका परिवार शिमला में रह रहा है। डॉ रोहित का छोटा भाई राहुल भी पपरोला से आयुर्वेद चिकिसक का प्रशिक्षण ले रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App