नेरचौक मेडिकल कालेज को सात करोड़

सरकार ने जारी की राशि; बेड, अल्ट्रासाउंड मशीन, लैबोरेटरी उपकरणों की खरीद तेज

मंडी— लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक को करीब सात करोड़ रुपए जारी हुए हैं। इस राशि से अस्पताल के बेड सहित अन्य मेडिकल उपकरणों की खरीद की जाएगी। ऐसे में मेडिकल कालेज के शुरू करने की तैयारियों में तेजी आ गई है। हालांकि सरकार ने भी मेडिकल कालेज में सामान खरीद की इजाजत में समय लगाया, लेकिन अब सरकार की ओर मेडिकल कालेज को सात करोड़ रुपए जारी किए हैं। इससे बेड सहित मेडिकल कालेज के लिए अन्य जरूरी उपकरणों की खरीद के आर्डर दे दिए गए हैं। यहां यह भी बता दें कि नेरचौक मेडिकल कालेज और ईएसआईसी के बीच हुए एमओयू के मुताबिक 51 करोड़ रुपए के इक्यूपेमेंट्स ईएसआईसी नेरचौक मेडिकल कालेज को देगा। हालांकि इसमें काफी वक्त लग सकता है। ऐसे में मेडिकल कालेज प्रबंधन अपने स्तर पर खरीद कर बिल ईएसआईसी को थमाएगा। इसमें अभी तक करीब 25 लाख तक का सामान खरीदा जा चुका है। उधर, सरकार से सात करोड़ रुपए की राशि जारी होने से कालेज प्रबंधन ने भी राहत की सांस लेते हुए सामान खरीदने के आर्डर दे दिए हैं। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि बेड, अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीनों की खरीद हो सकेगी। हालांकि मेडिकल कालेज के शुरू होने में हो रही देरी से मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि मेडिकल कालेज को फिलहाल जोनल अस्पताल मंडी के साथ अटैच किया गया है। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जबकि अस्पताल के पास इतनी जगह नहीं है। ऐसे में नेरचौक मेडिकल कालेज के शुरू होने से ही जोनल अस्पताल मंडी का बोझ कम होगा।

जनवरी, 2014 से कसरत

नेरचौक मेडिकल कालेज के लिए जनवरी, 2014 से कसरत की जा रही है। ईएसआईसी ने जब मेडिकल कालेज को चलाने से इनकार कर दिया, तो जोनल अस्पताल मंडी के सहारे 2015 से इसे शुरू करने की तैयारियां शुरू हुईं। अभी तक जून, 2018 तक भी इसे शिप्ट नहीं किया जा सका।