नेशनल हाई-वे पांच पर दरकी पहाड़ी

सोलन —कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर भू-स्खलन के लगातार मामले सामने आ रहे है। गुरूवार को सुबह जिला में मूसलाधार बारिश के कारण नेशनल हाई-वे पर सुबह करीब दस  बजे चक्कीमोड़ के समीप पहाड़ी से पत्थर व मलवा आने से नेशनल हाई-वे कुछ समय के लिए बाधित हो गया। वहीं करीब साढे़ चार बजे कुमारहट्टी चौक  के समीप अचानक पहाड़ी से पत्थर नेशनल हाई-वे पर आ गिरा। इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई भी वाहन पत्थर की चपेट में नहीं आया। हालांकि नेशनल हाई-वे पर भू-स्खलन से जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। बता दें कि इन दिनों नेशनल हाई-वे पांच पर लगातार भूस्खलन के कारण नेशनल हाई-वे खतरे की चपेट में हैं। वहीं बारिश के चलते चक्कीमोड़ के समीप मंगलवार से लगातार पहाड़ी खिसकने से मलबा व पत्थर नेशनल हाई-वे पर आ रहे हैं। इस कारण बार-बार जाम की समस्या बन रही है, लेकिन अतिसंवेदनशील जगहों पर पुलिस सहित फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की मशीन ओर टीम तैनात है जोकि तुरंत मशीन से मलबा हटाया जा रहा है। गौरतलब हो कि सोलन जिला में बीते शनिवार से रुक-रुक बारिश के कारण लोगों को राहत मिली है, वहीं बारिश से नेशनल हाई-वे पर लगातार भूस्खलन के मामले आ रहे है। भूस्खलन के चलते वाहन चालकों को भी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है।