नौहराधार में सड़कों पर सड़ने लगी सब्जियां

नौहराधार-बुधवार दोपहर से लगातार बारिश का कहर जारी है। इस अत्याधिक बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। इस बारिश से दर्जनों सड़कें बंद पड़ी हैं। भिन्न-भिन्न सड़कों पर दर्जनों छोटी-बड़ी गाडि़यां फंसी पड़ी हैं। गौरतलब है कि नौहराधार व हरिपुरधार क्षेत्र के तहत पिछले 10 घंटे से लगातार बारिश से सोलन-मिनस, नौहराधार-पुन्नरधार, नौहराधार-टोंडा मार्ग, पीडि़याधार-राजगढ़, लानाचेता-राजगढ़, हरिपुरधार-कुपवी, हरिपुरधार-लवानधार, हरिपुरधार-कोरग, चाड़ना-भवाई-सैंज सहित तमाम छोटी-बड़ी सड़कें बंद हो गई हैं। सड़कों में गाडि़यों में किसानों की नकदी फसलें फ्रांसबीन, टमाटर, मूली, आलू सड़ने की कगार पर है। बारिश लगातार होने की वजह से लोक निर्माण विभाग लाचार नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को इस , उधर इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता केएल चौधरी ने बताया कि मार्ग को दुरुस्त करने के लिए दो जेसीबी मशीन भेज दी है। लेबर भी अपने स्तर पर काम कर रही है। मार्गों को खोला जा रहा है।