पर्यटन के लिए विकसित होगा कुटलैहड़

बंगाणा – ग्र्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र की ग्र्राम पंचायत सिहाणा में स्थानीय लोगों से रू-ब-रू हुए तथा उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने सोलह सिंगीधार स्थित ऐतिहासिक किलों का भी दौरा किया तथा पर्यटन की दृष्टि से इस क्षेत्र के विकास के लिए मौजूद संभावनाओं पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति, वन मंडलाधिकारी यशुदीप सिंह, प्रधान सिहाणा धर्म चंद, विपिन पाधा, उपप्रधान ध्यान चंद, पूर्व जिला पार्षद कृष्णपाल शर्मा, एडवोकेट नवीन कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड क्षेत्र में पर्यटन दोहन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सोलह सिंगीधार, रामगढ़ धार तथा गोविंद सागर झील में पर्यटन विकास के लिए 25 करोड़ रुपए का मास्टर प्लान तैयार कर एशियन विकास बैंक को स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है तथा जल्द ही यह पैसा प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से, जहां सोलह सिंगीधार व रामगढ़धार में प्राचीन किलों सहित ट्रैकिंग साइट्स की अपार संभावनाएं मौजूद हैं तो वहीं गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के विकास की भी संभावनाएं मौजूद हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन की भी अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सोलह सिंगीधार प्राचीन किलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए पिछली भाजपा सरकार के दौरान भी प्रयास किए गए थे, लेकिन पिछले पांच वर्षों के दौरान इस दिशा में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विभिन्न तरह की पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने से, जहां विकास को बल मिलेगा तो वही युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इससे पहले उन्होंने थानाकलां स्थित गोशाला का भी निरीक्षण किया।