पहली बरसात भी झेल नहीं पाई सड़क

पाहड़ा – छह महीने पहले पाहड़ा-मानियाड़ा सड़क में कोलतार डाली गई थी और कहीं-कहीं सड़क के एक ओर पानी के निकास के लिए नाली भी बनाई गई थी, जबकि सड़क के दोनों ओर निकास के लिए नालियां बननी आवश्यक थीं। चाहिए तो यह था कि विभाग ठेकेदार सड़क की सोलिंग करवाते उसके बाद सड़क में ठीक ढंग से कोलतार डाला जाता और सड़क के दोनों ओर पानी के निकास के लिए नालियां बनाई जातीं, तो कि सड़क के नाले में परिवर्तित होने की नौबत न आती और न ही जगह-जगह सड़क में गड्डे पड़ते। ऐसा लगता है कि ठेकेदार ने इस सड़क निर्माण घटिया सामग्री का प्रयोग करके  केवल खानापूर्ति की है और विभाग ने भी इस सड़क को बिना देखे पास कर दिया, यह सब कहना है पंचायत कस्वा जुगेहड़ मानियाड़ा  के उपप्रधान अरुण शर्मा। साथ ही लोक निर्माण विभाग से आग्रह  किया है कि सड़क के दोनों ओर निकास के लिए नालियों का काम शुरू किया जाए। सड़क पर प्रतिदिन लगभग 100- 150  ट्रक रेत-बजरी व क्रशर के गुजरते हैं। साथ ही अन्य गाडि़यों भी गुजरती हैं।