पहाड़ी से गिर रहे पत्थर

केलांग-मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचा के समीप हो रहे भू-स्खलन  ने सैलानियों को डरा दिया है। यहां से गुजरने वाले सैलानी अब मौसम के ठीक होने व पहाड़ी से चट्टाने न गिरने की दुआ करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, बारालाचा के पास  हो रहे भू-स्खलन को ध्यान में रख प्रशासन ने भी वहां मशीनों सहित कर्मियों को तैनात कर रखा है, जो भू-स्खलन होते ही सड़क से मलबा हटा रहे हैं। प्रशासन ने भले ही अपनी तरफ से तैयारी पूरी रखी हों, लेकिन इन दिनों मनाली-लेह सड़क से गुजरने वाले सैलानी काफी डरे से हैं। ऐसे में मनाली से लेह जाने वाले सैलानियों की संख्या में भी कमी आई है। लाहुल-स्पीति प्रशासन का कहना है कि बारालाचा में हो रहे भू-स्खलन को ध्यान में रख सैलानियों से अपील की जाती है कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और खराब मौसम में ध्यान से गाड़ी चलाएं। बहरहाल बारालाचा में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर लोगों व सैलानियों का डरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगामी समय में बरसात सक्रिया हो जाएगी और उस समय इस मार्ग पर सफर करना किसी खतरे से कम नहीं होगा।