पहाड़ दरकने से आवाजाही ठप

 सोलन —शिमला-नालागढ़ स्टेट हाई-वे पर जुब्बड़हट्टी स्थित हवाई अड्डे के समीप पहाड़ दरकने से सड़क पर मलबा आ जाने से करीब सात घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। करीब 90 मीटर तक फैले इस मलबे के कारण सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया और सैकड़ों वाहन इस जाम में फंस गए। वहीं, बसों के कई रूट भी फेल हो गए, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा व अपने कार्यों के लिए घर से निकले लोग गंतव्यों तक नहीं पहुंच पाए। लोनिवि द्वारा तीन जेसीबी मशीनों की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब एक बजे इस मार्ग को खोला गया, हालांकि रूक-रूक के जारी बारिश के कारण मार्ग पर ल्हासे गिरने का सिलसिला जारी था, जिससे बार-बार मार्ग अवरूद्ध हो रहा है।  गौर हो कि शिमला-नालागढ़ स्टेट हाई-वे काफी व्यस्त मार्गों में से एक है और इस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे व बड़े वाहन गुजरते हैं। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे लोनिवि जतोग के अधिकारी को किसी ने सूचना दी की कि जुब्बड़हट्टी स्थित हवाई अड्डे के समीप पूरा पहाड़ दरक गया है जिससे सारा मलबा मार्ग पर आ गया है।  सूचना मिलते ही अधिकारी व कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सैकड़ों वाहनों व बसों में फंसे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।