पांच को 96 केंद्रों में 17933 देंगे परीक्षा

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला डीईएलईडी सीईटी-2018 की प्रवेश परीक्षा के लिए 19438 आवेदन पहुंचे हैं। इनमें से 17933 आवेदन पूरी तरह से सही पाए गए हैं, जबकि दो हजार के करीब उम्मीदवारों की फीस जमा न होने और अधूरे प्रपत्रों को रद्द कर दिया गया है। प्रदेश भर में डीईएलईडी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2018 को राज्य में स्थापित 96 परीक्षा केंद्रों में 17933 उम्मीदवार अध्यापक बनने को टेस्ट देंगे। शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश भर में उपमंडल स्तर पर स्थापित विभिन्न केंद्रों में पांच अगस्त को सुबह 11 से एक बजे तक दो घंटे की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।  डीईएलईडी प्रवेश परीक्षा के लिए चार से 23 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका छात्रों को दिया गया था। हालांकि निर्धारित तिथि पर फीस जमा करवाने वाले छात्रों को अपनी फीस की रसीद बोर्ड कार्यालय में 30 जुलाई से पहले जमा करवानी होगी। रद्द किए गए आवेदन प्रपत्रों को स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डा. हरीश गज्जू ने खबर की पुष्टि की है।