पांवटा में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू

 पांवटा साहिब —पांवटा साहिब में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने की।  इस दौरान आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में तय हुआ कि परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हर स्कूल से बच्चों को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही तय हुआ कि स्कूलों में अव्वल रहने वाले मेधावियों सहित अन्य क्षेत्रों में जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनके चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। स्कूलों में आजकल छुट्टियां चल रही हैं इसलिए स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बाद में की जाएगी। यह बैठक आगामी पांच अगस्त को हो सकती है। इस दौरान तय हुआ कि मेहमानों के जलपान की व्यवस्था नगर परिषद पांवटा करेगी। इसके साथ ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी ने कहा कि बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट व पानी की व्यवस्था व्यापार मंडल की तरफ से होगी। साथ ही निर्णय हुआ कि बच्चों को धूप से बचाने के लिए स्टेज के समक्ष एक टैंट लगाया जाएगा। लोनिवि और आईपीएच विभाग स्टेज व अन्य व्यवस्था संभालेगा। पुलिस प्रशासन सुरक्षा का जिम्मा देखेगा।