पांवटा साहिब में निकाली रोष रैली

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब के माजरा थाना के तहत पिछले दिनों उजागर हुए ऑनर किलिंग मामले में जनवादी संगठनों ने पांवटा साहिब में रोष रैली निकाली। जन एकता जन अधिकार आंदोलन के बैनर तले निकाली गई रोष रैली में जनवादी महिला मोर्चा, हिमाचल किसान सभा और एसएफआई सहित ई-रिक्शा यूनियन ने सड़कों पर उतर कर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह रोष रैली लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से मिनी सचिवालय तक निकाली गई और एसडीएम पांवटा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस दौरान जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने ऑनर किलिंग मामले में सीधे-सीधे पुलिस व प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि एसडीएम परिसर से मृतक महिला का अपहरण किया जाता है और जब मृतका के वकील पुलिस व प्रशासन को इस अपहरण से अवगत करवाते हैं तो ठोस कार्रवाई करने की बजाय पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है, जिसके कारण मृतक महिला की परिजनों द्वारा न केवल हत्या कर दी गई बल्कि रातोंरात उसके शव को जला दिया गया। यही नहीं पांवटा पुलिस ने अब तक अपहरण का मामला दर्ज नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की, तो आगमी नौ अगस्त को सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। गौर हो कि करीब दो सप्ताह पहले पूर्व कोलर में ऑनर किलिंग के मामले में एक महिला की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी। मृतका के वकील आसिफ अंसारी ने मौके से ही एसएचओ पांवटा व एसपी सिरमौर को फोन कर इस पूरे मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन इस मामले में कथित राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस मूकदर्शक बनी रही और एक महिला की हत्या हो गई। इस रोष रैली के दौराल हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, जिला सचिव गुरविंद्र सिंह, एसएफआई के जिला सचिव सचिन व अमित आदि के आलावा अनेकों सदस्य मौजूद रहे। उधर, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने कहा कि जनवादी संगठनों द्वारा दिया गया ज्ञापन आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने बताया कि इस मामले मे हत्या के आरोप मे चार आरोपी और इतने ही आरोपी सबूत मिटाने के आरोप मे रिमांड पर है।