पीएचडी सीटें नहीं भर पाई एचपीयू

शिमला  —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस सत्र 2018-19 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत एचपीयू के 20 विभागों में पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है। विश्वविद्यालय ने इन 20 विभागों में पीएचडी की रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रवेश की प्रक्रिया तो शुरू कर दी गई है, लेकिन पहले सत्र की ही पीएचडी की सीटें अभी विभागों में नहीं भर पाई है। एचपीयू ने बीते सत्र विश्वविद्यालय में पीएचडी की रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई थी लेकिन इसके तहत योग विभाग की 12 पीएचडी की सीटें नहीं भर पाई है। अब पिछली सीटें ही न भर पाने के चलते इस सत्र इस विषय को सीटें भरने के लिए विवि ने शामिल नहीं किया है। एचपीयू के इस विभाग में पीएचडी की 12 सीटें भरने की प्रक्रिया के तय नियमों पर कोर्ट ने सवाल उठाए थे तब से लेकर अभी तक इस विभाग में पीएचडी की यह सीटें नहीं भर पाई है। इस सत्र एचपीयू की ओर से विवि के मेथमेटिक्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो टेक्नोलॉजी, बायो साइंस, फिजिकल एजुकेशन, इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, कॉमर्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशन, एचपीयूबीएस, लॉ, परफॉर्मिंग आर्ट्स म्युजिक, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, ज्योग्राफी, सोशोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, हिस्ट्री में पीएचडी की सीटें भरी जा रही है। 126 के करीब सीटें इन विभागों में एचपीयू की ओर से भरी जा रही है। इन सीटों पर सीधी भर्ती एचपीयू की ओर से करवाई जा रही है। इन सीटों के लिए विश्वविद्यालय ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया के तहत इच्छुक और सीधी भर्ती के लिए पात्र छात्र चार अगस्त तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।  एचपीयू की ओर से छात्रों के लिए पीएचडी के प्रवेश के लिए फार्म भी ऑनलाइन ही भरे जा रहे है। फार्म विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर ही उपलब्ध करवाए जा रहे है।