पीरसलूही में डाक्टर पर गिरी जामुन की टहनी

नादौन : अस्पताल परिसर पीरसलूही में ड्यूटी दे रही चिकित्सा अधिकारी पर जामुन के पेड़ की बड़ी टहनी गिरने से बुरी तरह घायल हो गई। घायल को स्टाफ के सदस्यों ने नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। स्टाफ सदस्यों सुनील शर्मा, कुलदीप कुमार, शम्मी व हरीश आदि ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डा. सोनाक्षी शर्मा बाहर की ओर निकल रही थी कि सीढि़यां चढ़ते समय जामुन के पेड़ की एक बड़ी टहनी उन पर गिर गई। इससे महिला चिकित्सक टहनी के नीचे दब गई थी, उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस संबंध में डा. बीएस राणा ने बताया कि गंभीर चोटों को देखते हुए चिकित्सक को टांडा रैफर कर दिया गया है