पुंछ से भागे प्रेमी-पे्रमिका धर्मसाल महंता में पकड़े

चिंतपूर्णी —जे एंड के पुलिस ने चिंतपूर्णी पुलिस की सहायता से पुंछ गांव से एक विवाहिता को भगाकर लाए एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पिछले 20 दिन से धर्मसाल महंता गांव के वार्ड नंबर पांच में किराए के कमरे में रह रहा था। जे एंड के पुलिस ने युवक-महिला को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। मामले कि पुष्टि डीएसपी मनोज जम्वाल ने की है। जे एंड के के नोरन मंडी पुंछ थाना में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी पत्नी को गांव का ही कोई युवक भगा कर ले गया है। उस पर वहां की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जे एंड के पुलिस ने जब इस मामले को लेकर छानबीन की उक्त युवक व महिला हिमाचल चिंतपूर्णी के किसी गांव में छुपे हुए हैं। इस पर पुंछ थाना की पुलिस गुरुवार रात चिंतपूर्णी पहुंची और स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जब युवक बारे में छानबीन की तो पता लगा कि उक्त युवक विवाहिता के साथ धर्मसाल महंता गांव में रह रहा है। शुक्रवार सुबह के समय जे एंड के पुलिस ने चिंतपूर्णी पुलिस की सहायता से धर्मसाल महंता गांव में दबिश दी। उस पर युवक और उसके साथ ठहरी महिला को हिरासत में ले लिया है। जबकि महिला जिस युवक के साथ धर्मसाल महंता में ठहरी हुई थी उसे ही अपना पति बता रही है। पकड़े गए युवक की पहचान मोहम्मद लतीफ निवासी थाना नोरन मंडी पुंछ जे एंड के का रहने वाला है। जियो की तार डालने के दौरान खुदाई के समय ये चिंतपूर्णी एरिया में खुदाई का काम करता था तथा इसके बाद इसने अपने साथियों के साथ जाने से इंकार कर दिया और युवती के साथ किराए के कमरे में रहने लग पड़ा था। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि उक्त मामला जे एंड के पुलिस का था। कोई युवक एक 28 साल की युवती को भगाकर ले आया था जोकि पहले से ही शादीशुदा है। युवक पिछले कुछ दिन से धर्मसाल महंता में रह रहा था। युवक और युवती को दोनों को जे एंड के पुलिस के हवाले कर दिया गया है।