पुराने बस स्टैंड के शौचालयों में गंदगी

अर्की – प्रधान मंत्री एवं प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान व महिला स्वाभिमान एवं सुरक्षा के लिए तथा खुले में शौच से होने वाली गंदगी से निजात दिलाने के लिए घर-घर शौचालयों का निर्माण एवं प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है। वहीं अर्की क्षेत्र की एक मात्र नगर पंचायत के पुराने बस स्टैंड पर निर्मित शौचालयों का गंदगी से बुरा हाल प्रधानमंत्री एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को मुंह चिढ़ा रहा है। ज्ञात रहे कि इस शौचालय का प्रयोग पुराने बस स्टैंड के दुकानदारों के साथ अर्की विभिन्न गावों से अपने कार्यों के लिए आने वाले पुरुषों व महिलाएं भी इस शौचालय का प्रयोग करते हैं और आज इस शौचालय की हालत इतनी खराब है कि लोग बदबू के चलते इसके पास से गुजरने से भी कतराते हैं तथा शौचालयों का प्रयोग करना तो दूर की बात है। शौचालयों की नियमित सफाई न होने के कारण जगह-जगह गंदगी बिखरी है लेकिन सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन इन शौचालयों की सफाई करवाने में नाकाम है। जबकि नगर पंचायत के पास सफाई कर्मचारियों की कमी नहीं है, लेकिन सफाई व्यवस्था न होने की इच्छा शक्ति न होने के चलते आम नागरिकों को भारी परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। उधर, एसडीएम अर्की ने बताया कि यह बात उनके संज्ञान में नहीं थी। जल्द ही इस बारे में जल्द ही एक्शन लिया जाएगा।