पैसे कमाने के लिए नहीं ‘चुंबक’

बालीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने मराठी फिल्म ‘चुंबक’ का निर्माण बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाने के इरादे से नहीं किया। अक्षय ने मराठी फिल्म ‘चुंबक’ के ट्रेलर लांच के दौरान कहा कि, मैं इस फिल्म का निर्माण करके पैसे कमाना नहीं चाहता हूं। मैं बहुत सारी फिल्में करता हूं, जिससे पैसा कमाता हूं लेकिन यह उनमें से नहीं है। यह फिल्म आपको सही रास्ता दिखाएगी। मैंने कई फिल्में देखी हैं, लेकिन मैं हर फिल्म को खुद से रिलेट नहीं कर पाता हूं। इस फिल्म ने मेरा दिल छू लिया। उन्होंने कहा, ॑यह फिल्म जिस तरह का संदेश देती है, वह चीजें मैं अपने बच्चों को सिखाना चाहता हूं। मराठी फिल्म मैंने देखी थी‘बालक पालक’और यह बोल्ड फिल्म थी। मुझे लगता है कि मराठी सिनेमा अपने विषय को लेकर बोल्ड है और उसमें वर्जित विषयों को प्रस्तुत करते हुए हिचक नहीं है। मैं इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाना चाहता हूं।