प्रदेश की चारों सीटों पर पार्टी उतारेगी अपने प्रत्याशी

रामपुर बुशहर —आगामी होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए मंडी लोक सभा से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने अपना प्रत्याशी चुन लिया है। इस मर्तबा रामपुर उपमंडल की ननखड़ी तहसील के नालावन गांव से संबंध रखने वाले शिव लाल ठाकुर मंडी लोक सभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। ठाकुर ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी में तीस वर्ष तक जुड़े रहे और दस वर्ष पूर्व कांग्रेस का दामन छोड़ा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में वह राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भी रह चुके हैं। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं मंडी लोक सभा सीट के प्रत्याशी शिव लाल ठाकुर ने रामपुर में प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि पार्टी का लक्ष्य नशा मांस, भय भूख भ्रष्टाचार, जातिभेद-छुआछुत और सांप्रदायिकता से मुक्त सदभावनापूर्ण चरित्रवान समाज का निर्माण कर विकास करना है। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की तीन अन्य लोक सभा सीटों पर भी पार्टी संबंधित प्रत्याशियों को उतारा जाएगा। उन्होंने मांग की है कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव के समय रैलियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, जिस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगनी चाहिए। जब तक समाज में स्वच्छ छवी, सेवा और त्याग की भावना से काम करने वाले नेता नहीं आएंगे तब तक विकास संभव नहीं है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी मंडी संसदीय क्षेत्र सहित अन्य लोक सभा सीटों पर भी नशे और मांस का सेवन न करने वाले प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।