प्राइवेट बस की ब्रेक फेल

By: Jul 7th, 2018 12:10 am

 कुल्लू —जिला मुख्यालय के साथ सटी लगघाटी के भुट्टी में निजी बस की ब्रेक फेल हो गई। बस महिला भवन में टकराने से यात्री बाल-बाल बच गए। शुक्रवार सुबह के समय यह हादसा हुआ। हादसे में किसी भी सवारियों को चोटें नहीं आईं। कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के भुट्टी धोचक मोड़ पर एक बड़ा हादसा होने से टला, जिसमें सवार 30 यात्रियों की जान बाल-बाल बची। बस कालंग से कुल्लू की तरफ  आ रही थी। अचानक भुट्टी धोचक के पास बस का प्रेशर डाउन होने से ब्रेक फेल हो गई, जिससे मोड़ पर ब्रेक न लगने से चालक  की सूझबूझ से बस महिला भवन से टकराई, जिससे किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे में बस के शीशे व महिला भवन की भवन दीवार को नुकसान पहुंचा है। चालक शिशु ने बताया कि बस कालंग से कुल्लू जा रही थी और बस में 30 यात्री सवार थे, जिसमें मोड़ से  कुछ दूरी पर बस का प्रेशर डाउन होने से ब्रेक फेल हो गई, जिससे चालक साइड मोड़ने से बस महिला भवन से टकराई, जिससे बस रुक गई।  बता दें कि लगघाटी सड़क संकरा और जोखिम भरी भी है। पिछले दो महीने में लगघाटी मार्ग पर बसों की ब्रेक फेल हुई हैं, लेकिन चालकों की ड्राइवरी ने सवारियों को चोटें आने नहीं दीं।  ऐसे में लगघाटी के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई है कि सड़क किनारे सुरक्षा के लिए अच्छी क्वालिटी की रेलिंग या पैरापिट लगाएं। ग्रामीणों का कहना है कि लगघाटी सड़क पर कई पर गड्ढे भी पड़े हुए, जिससे भी वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  लगघाटी की कालंग सड़क भी काफी संकरी है। ऐसे में यहां पर भी हादसे होने की अशंका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App