फसल बीमा योजना में मक्की व धान को किया शामिल

शिमला —प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके, इसके लिए बीमा कंपनियां ओर विभाग समन्वय स्थापित कर सक्रियता से कार्य करें। यह बात उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कृषि उप निदेशक कार्यालय जिला शिमला द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्शोधित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि किसान किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिए अपनी फसलों का तुरंत बीमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसान 31 जुलाई तक सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों ओर लोकमित्र केंद्रों में इन फसलों का बीमा करवा सकते हैं। वहीं कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।  बैठक में उपायुक्त ने राजस्व अधिकारी को समयबद्ध अवधि में फसल परिणाम के संबंध में कृषि विभाग को जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये, ताकि कृषि विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई तुरंत की जा सके। उन्होंने बैंकों और इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों को इस संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को इस संबंध में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके  वह लाभान्वित हो सकें।