फिरंगन को भारत घुमाने के चक्कर में लुटा बैठा नौ लाख

By: Jul 25th, 2018 12:15 am

मंडी – एटीएम कार्ड बदलकर या लॉटरी के नाम पर लोगों को शातिर अकसर चूना लगाते हैं, लेकिन मंडी जिला के बालीचौकी क्षेत्र में एक युवक ने फिरंगन को इंडिया घूमाने के चक्कर में नौ लाख रुपए लुटा दिए। जानकारी के अनुसार युवक को पहली जुलाई को एंजलिना नाम से फेसबुक अकाउंट से मैसेज आया। इसमें एंजलिना ने लिखा कि मैं तुम्हारे देश घूमने आना चाहती हूं। आप इसके लिए मुझे गाइड करो। युवक ने भी हामी भर दी। युवती ने उसे फेसबुक में ही ड्राइविंग लाइसेंस की तसवीर भेजी। युवती ने युवक से उसकी आईडी मांगी। युवक ने एंजलीना के फेसबुक अकाउंट में अपने आधार कार्ड की तस्वीर भेज दी। युवक ने एंजलीना को कहा कि घूमने आना है, तो अक्तूबर में आना, लेकिन युवती ने कहा कि उसकी छुट्टियां छह जुलाई को शुरू होने वाली हैं। ऐसे में उसे इसी माह ही घूमने आना है और वह दिल्ली की आठ जुलाई की टिकट बना रही है। इतना सब होने के बाद युवक को एक दिन कॉल कर एंजलिना ने कहा कि उसका ओवर ड्राफ्ट हो चुका है। इसलिए उसे दिक्कत आ रही है। इसके बाद युवक को कॉल आई और कॉलर ने कहा कि आपका दोस्त यहां आया है, इसके पास सात लाख पाउंड का ड्राफ्ट है, जिसकी इंडियन के हिसाब छह करोड़ 34 लाख रुपए कीमत बनती है। युवक ने एंजलिना को पूछा कि क्या दिक्कत है, तो एंजलिना ने उसे कहा कि ओवर ड्राफ्ट के कारण उसे पैनल्टी के लिए कुछ पैसे चाहिए, तो उसे एक राकेश नामक भारतीय युवक का अकाउंट दिया और नौ जुलाई को उसमें 68 हजार रुपए की राशि डिपॉजिट करवाई। फिर दस जुलाई को एंजलीना ने करीब दो लाख 80 हजार रुपए अकाउंट में जमा करवाने को कहा, उसने यह राशि भी जमा करवा दी। इतने पैसे जमा करवाने के बाद एंजलीना ने कहा कि वह सारी रकम लौटा देगी, लेकिन उसे और पैसे चाहिए। युवक ने करीब नौ लाख रुपए जमा करवा दिए। अब एंजलीना का कोई अता-पता नहीं है। पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App