बड़सर की सड़कों पर जरा संभलकर

बड़सर —उपमंडल बड़सर की सड़कों पर जरा संभलकर सफर करें, वरना हादसे का शिकार हो सकते हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग बड़सर यह सब जानते हुए भी मूक दर्शक बना हुआ है। आलम यह है कि बड़सर डिवीजन की अधिकांश सड़कों पर भारी बारिश होने के चलते कई स्थानों पर सड़कें धंस गई हैं, तोे कुछेक स्थानों पर ल्हासे पड़े हुए हैं। इससे कभी भी सड़कों के अवरुद्ध होने का अंदेशा बना हुआ है। ऐसा ही वाकया उपमंडल की बणी वाया एमआईटी सोहारी सड़क मार्ग पर देखने को मिल सकता है। हैरान करने वाली बात यह है कि बणी-सोहारी सड़क मार्ग पर करीब एक माह पूर्व एमआईटी संस्थान के समीप सड़क धंस गई है। एक माह बीत जाने के बाद भी विभाग ने धंसी हुई सड़क को ठीक करना मुनासिब नहीं समझा। इसके चलते उक्त सड़क मार्ग पर हर वक्त कोई अनहोनी घटना होने का अंदेशा बना रहता है। काबिलेगौर यह है कि आज दिन तक विभाग ने उक्त स्थान पर किसी प्रकार का कोई सूचना पट्ट भी नहीं लगाया है कि सड़क धंसी हुई है, कृपा वाहन सावधानी से चलाएं। कायदे के अनुसार सड़क मार्ग पर किसी भी प्रकार कार्य चला हो यह सड़क क्षतिग्रस्त हो, ऐसी सूरत में सूचना बोर्ड लगाना अति आवश्यक होता है, लेकिन विभाग ने यह सब कुछ करना उचित नहीं समझा है। दुर्भाग्यवश अगर कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है, तो ऐसे में इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस संदर्भ में सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि मामला विभाग के ध्यानार्थ है। उक्त स्थान पर निजी भूमि मालिक ने कटिंग कर रखी है। विभाग ने उसे नोटिस भेजा है। विभाग उक्त स्थान पर डंगा लगाने का प्रोपोजल डालकर सारा खर्चा निजी भूमि मालिक को डालेगा।