बर्बादी की बारिश…पेड़-पत्थर गिरे

 शिमला —राजधानी में तीन दिन से जारी बारिश अब तोड़फोड़ पर उतर आई है। ताजा घटनाक्रम में ढली में एक कार पर पत्थर गिरने से इसे क्षति पहुंची है। इसी तरह चक्कर में मकान भूस्खलन की जद में आ गया है जबकि कई जगह मकानों में मलबा घुस गया है। ेयही नहीं, जाखू में फाइव बेंच के समीप एक देवदार का पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत रहा है कि यह पेड़ रात के वक्त गिरा। इसके चलते फाइव बैंच से टीटला होटल जाने वाली सड़क पर यातायात प्रभावित हुई। जाखू मंदिर की ओर जाने वाले लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। इसी तरह रात के समय ताराहाल के समीप कार्ट रोड पर एक पेड़ गिर गया। इससे ट्रैफिक ठप रही। बाद में प्रशासन ने पेड़ को काट कर ट्रैफिक बहाल की। वहीं शनिवार को शाम के ताराघर के समीप कालीबाड़ी मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर एक पेड़ गिर गया। दूसरी ओर ढली में सब्जी मंडी के समीप एक बड़ा पत्थर कार पर आ गिरा। बताते हैं कि शिमला के समीप बनूटी में एक गांव को जाने वाले एक सड़क पर भारी मलबा आ गया है, इससे इस मार्ग पर वाहन चलाने में लोगों को दिक्कतें आ रही हैं।