बस स्टैंड के लिए देखी जमीन

गोहरगोहर में बस अड्डे के निर्माण को लेकर सोमवार को स्थानीय विधायक विनोद कुमार ने प्रशासनिक अमले के साथ चिन्हित स्थान का दौरा करके एसडीएम को दो दिन के भीतर संबंधित दस्तावेज मुहैया करवाने के निर्देश जारी किए। सनद रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब दो माह पूर्व उपमंडल मुख्यालय गोहर में बस अड्डे के निर्माण हेतु 20 लाख रुपए की घोषणा की थी। तदोपरांत राजस्व विभाग ने गोहर बस स्टैंड के निर्माण हेतु अपनी रिपोर्ट उपायुक्त मंडी को सौंप दी थी। दुर्भाग्यवश उस रिपोर्ट में राजस्व विभाग ने मेन रोड पर मौजूद करीब दो बीघा भूमि का हवाला दिया, जो कि बस स्टैंड निर्माण हेतु निर्धारित मापदंडों के अनुसार पर्याप्त नहीं थी। इस रिपोर्ट के आधार पर गोहर में बस अड्डे के निर्माण की संभावनाएं कम हो गई थीं। सोमवार को स्थानीय लोगों के आग्रह पर विधायक विनोद कुमार ने एसडीएम सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौका पर बुलाकर चिन्हित स्थल की पैमाइश करवाई। इस मौके पर स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि, व्यापार मंडल के सदस्यों सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। विधायक विनोद कुमार ने कहा कि सरकार ने गोहर में अड्डे के निर्माण कार्य को आरंभ करने में 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। एस्टीमेट के तैयार हो जाने से इस निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु एक करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जाएगी।