बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया

By: Jul 7th, 2018 12:02 am

एनडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए लोग

दिल्ली— राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बाढ़ में फंसे 20 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।  एनडीआरएफ ने बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में अत्याधुनिक साजो-सामान से लैस टीमों को तैनात कर रखा है। मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले में लक्ष्मीपुर तथा नाजंग के बीच पुल और सड़क बह गई। प्रशासन ने इसे देखते हुए वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ से राहत बचाव अभियान चलाने का अनुरोध किया। यह जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर लोगों को बचाने के लिए रवाना हो गई। इस टीम ने वहां फंसे 20 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, जिसमें पांच तीर्थयात्री भी शामिल हैं।  एनडीआरएफ ने देश भर में बाढ़ की आशंका वाले और संवदेनशील क्षेत्रों में अपनी 46 टीमें तैनात कर रखी हैं, जो अत्याधुनिक उपकरणों और साजो-सामान से लैस हैं। इन टीमों में कुल 1384 बचावकर्मी शामिल हैं। इन्हें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश , जम्मू कश्मीर , महाराष्ट्र , दिल्ली , पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया है। मोचन बल का दिल्ली में बाढ़ नियंत्रण कक्ष है जो दिन रात स्थिति पर नजर रखे हुए है। यह कक्ष विभिन एजेंसियों के साथ निरंतर तालमेल बनाए रखता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App